प्रयागराज महाकुंभ में भारी अव्यवस्था,महाकुम्भ के नाम पर मोदी योगी की ब्रांडिंग है बाकी आम श्रद्धालुओं को धक्के ही मिल रहे है !

प्रयागराज महाकुंभ में उस समय तनाव बढ़ गया जब संगम में डुबकी लगाने आए श्रद्धालु की भारी भीड़ और पुलिस के बीच टकाव की स्थिति पैदा हो गई है। सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
147 वर्षों के इतिहास में कुम्भ के आयोजन में इतनी अव्यवस्था आज तक नहीं हुई !
कुम्भ का आयोजन केवल मोदी योगी सरकार की ब्रांडिंग करना है ! pic.twitter.com/QYBu4LQ6fl— News Network 24×7 (@24x7_network) January 28, 2025
संगम तट के सेक्टर 20 में श्रद्धालुओं ने यह कहते हुए हंगामा कर दिया है कि वीआई मूवमेंट का तो ध्यान रखा जा रहा लेकिन आम लोगों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है, रास्ते बंद होने की वजह से आम लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साए श्राद्धालुओं ने सेक्टर 20 में जमकर हंगामा किया और वहां लगे बैरिकेड्स को तड़े दिए। खबरों के मुताबिक, एसडीएम की में भी तोड़फोट की।
दरअसल मौनी अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लए श्रद्धालु झूंसी से संगम की तरफ बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उस मार्ग पर पड़ने वाले 30 पुलों को सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दया गया था। महाकुंभ मेला मार्ग पर 7 नंबर पीपे के पुल के पास पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोका तो वे हंगामा करने लगे।
पुल बंद देखकर पांटून पुल पर लगे सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी हो गई। गुस्साए श्राद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना जैसे पुलस-प्रशासन को लगी तो अधकारी मौके पर पहुचं गए। उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। फिलहाल कुंभ मेला प्रशासन ने 13,14 और 15 नंबर पुलों को खोल दया है।