पुरे देश में सिख धर्म के प्रथम गुरू, गुरू नानकदेव की जयंती यानि प्रकाश पर्व की धूम, सजाए गए कीर्तन दरबार !
27 नवंबर, सोमवार को यानि आज सिख धर्म के प्रथम गुरू, गुरू नानकदेव की जयंती यानि प्रकाश पर्व नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के तमाम गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजाए गए हैं। सुबह से ही लोगों का गुरुद्वारों एवं आयोजन स्थलों पर पहुंचना शुरु हो गया है। इस अवसर पर अन्य कई तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
आपको बता दें कि हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा को गुरु नानकदेव जी की जयंती मनाई जाती है। यह प्रकाश पर्व सिख समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर गुरूद्वारों को विशेष रुप से सजाया गया है। रंग बिरंगी रोशनी से गुरूद्वारे जमगम हो रहे हैं। सोमवार की सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं का गुरूद्वारों में पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह से ही गुरूद्वारों में कीर्तन दरबार सजाए गए हैं। रागी जत्थों द्वारा गुरु नानकदेव की महिमा का गुणगान किया जा रहा है। शबद कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया जा रहा है। इस दौरान सिख श्रद्धालुओं द्वारा चाय, कॉफी, बिस्कुट, पकोड़े, समोसे एवं फलों का वितरण भी किया जा रहा है।