नीट-यूजी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई चंद्रचूड़ की कड़ी फटकार कहा- हम पेपर रद्द कर सकते हैं !

NEET पेपर लीक का मुद्दा इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को NEET UG 2024 के दोबारा आयोजन की मांग करने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई हुई . याचिकाओं में में कथित पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों का हवाला दिया गया
सीजेआई ने कहा कि हम पढ़ाई की सबसे प्रतिष्ठित शाखा से निपट रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर मध्यम वर्ग का व्यक्ति चाहता है कि उसके बच्चे या तो मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें.
इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि 5 मई को आयोजित नीट प्रश्नपत्र लीक होने से प्रभावित हुई थी. सीजेआई ने गुजरात में छात्रों की ओर से पेश हुए वकील को फटकार लगाई, जो नीट परीक्षा रद्द न करने की मांग कर रहे थे. इस दौरान सीजेआई ने कहा कि कृपया मामले के निपटारे तक प्रतीक्षा करें.
यूजी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि 23 लाख से ज्यादा छात्र हैं और बड़े पैमाने पर अगर इसमें लोग शामिल मिले तो हमें पेपर रद्द करना होगा। सीजेआई ने कहा कि ऑनलाइन, डिजिटल या सोशल मीडिया के जरिए पेपर लीक हुआ तो यह बड़ी आसानी से सबके पास पहुंचने का जरिया है।