देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद,बेरहमी से युवक पर चाकू से हमला,आरोपी गिरफ्तार पुलिस जांच में जुटी ! Video Viral
देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद,बेरहमी से युवक पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार पुलिस जांच में जुटी !

देश की राजधानी दिल्ली में में एक युवक पर चाकू से बेहरमी के साथ वार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो में सुनाई दे रहा है कि पीड़िता की मां सरेआम रो रही है और चीख रही है कि मेरे बच्चे को मार दिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नंद नगरी थाना क्षेत्र का है। एक व्यक्ति गुरुवार रात को एक अन्य व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू मारते हुए देखा गया। हालांकि इस मामले में पीड़ित युवक का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @ajunaid112 नाम के यूजर ने साझा किया है।
दिल्ली: अपराधियों के हौसले बुलंद, सुंदरनगर में मां चिल्लाती रही, लोग तमाशा देखते रहे और अपराधी चाकू मारता रहा। pic.twitter.com/AFK4xM0Zy3
— a_junaid _1 (@ajunaid112) June 9, 2023
खबरों के अनुसार एक वायरल वीडियो में सोहैब नामक एक व्यक्ति कल नंद नगरी थाना क्षेत्र में कासिम नाम के एक अन्य व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू मारते हुए देखा गया था। पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उसने अभी तक पुलिस को बयान नहीं दिया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को जानते थे। FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।