
देश की राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर में “गत शनिवार 7 जून को सम्पन्न हुए कलाकारों की महफ़िल ग्रुप द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में लोगो ने जमकर मस्ती की खूब ठहाके लगे मस्ती से भरे माहौल में अपने टैलेंट से तमाम प्रतिभागियों ने सबका दिल जीत लिया
किसी ने गाना सुनाया किसी ने मज़ेदार वाकया और किसी ने बेहरीन शायरी की शो के आयोजक पराशर मिश्रा जी व् सह आयोजक नरेंद्र भाई ने बताया की इस शो का उदेश्य आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी दिनचर्या से कुछ समय अपने दोस्तों के साथ बिताने और मस्ती करने और ऐसे तमाम टैलेंट को सामने लाना था जिनमे प्रतिभा तो बहुत है लेकिन जिन्हे कहीं कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाता
कार्यक्रम की ख़ास बात ये रही की सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर उनकी कला को सम्मानित किया गया
शो में भाग लेने वाली एक महिला सहयोगी ने बताया की उन्होंने इस प्रोग्राम में खूब एन्जॉय किया और अगले प्रोग्राम का बेसब्री से इन्त्ज़ज़ार करेंगी