मनोरंजन
देश की राजधानी दिल्ली में “ट्रैवेलिंग सोल्स “ग्रुप द्वारा आयोजित कॉमेडी शो में खूब लगे ठहाके जमकर हुई मस्ती !

देश की राजधानी दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली में साकेत में ग्रुप द्वारा आयोजित कॉमेडी शो में लोगो ने जमकर मस्ती की खूब ठहाके लगे मस्ती से भरे माहौल में अपने टैलेंट से तमाम प्रतिभागियों ने सबका दिल जीत लिया
किसी ने गाना सुनाया किसी ने मज़ेदार वाकया और किसी ने शानदार हास्य से भरपूर चुटकुलों की बरसात की, शो के आयोजक मुकेश कुमार ने बताया की इस शो का उदेश्य आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी दिनचर्या से कुछ समय अपने दोस्तों के साथ बिताने और मस्ती करने का था
मुकेश कुमार ने बताया “ट्रैवेलिंग सोल्स”के नाम से उनका एक ग्रुप है जो वाकया ट्रैवेलिंग आउटिंग और इसी तरह की अनेक सामजिक इवेंट वो आयोजित करते रहते है
फिर में भाग लेने वाली एक महिला सहयोगी निक्की ने बताया की उन्होंने इस प्रोग्रम में खूब एन्जॉय किया और अगले प्रोग्राम का बेसब्री से इन्त्ज़ज़ार करेंगी