दिल्ली-NCR में गंभीर श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, ग्रैप-3 लागू, राजधानी का एक्यूआई 424 तक पहुंचा !
दिल्ली (Delhi) में घने कोहरे और प्रदूषण (Dense fog and Pollution) के चलते दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं। लगातार दूसरे दिन भी प्रदूषण गंभीर श्रेणी (Pollution serious category) में बना रहा। सुबह दृश्यता के स्तर में 300 मीटर की गिरावट दर्ज की गई।
सफदरजंग में यह स्तर 700 मीटर दर्ज किया गया। बढ़ते प्रदूषण (Increasing pollution) को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप तीन की सख्तियां (Strictness of Grap Three) लागू की गई हैं।
राजधानी का एक्यूआई गुरुवार शाम चार बजे 424 तक पहुंच गया। यही नहीं, 24 स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इनमें आनंद विहार, नेहरू नगर, द्वारका सेक्टर-8, मुंडका, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, आरकेपुरम, विवेक विहार , जहांगीरपुरी, मेजर ध्यानचंद, मंदिर मार्ग सहित अन्य इलाके हैं। वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।