नई दिल्ली
दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर अरविन्द केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान- छात्रों के लिए फ्री होगी बस यात्रा !

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर आप की चौथी बार सरकार बनी तो दिल्ली के छात्रों को फ्री में बस पास देंगे। दिल्ली मेट्रो में सफर करने पर 50 फीसदी की छूट का लाभ भी देंगे।
केजरीवाल ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर छात्रों को मेट्रो में 50 फीसदी छूट देने की गुजारिश की है. दिल्ली मेट्रो, केंद्र सरकार और सरकार का संयुक्त उपक्रम है. हमें उम्मीद है कि वह इस जन कल्याणकारी योजना पर सहमत होंगे. छात्रों के लिए छूट के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार 50:50 का योगदान कर सकते हैं.”