दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, सड़कों पर जलजमाव, दो लोग डूबे, स्कूलों में छुट्टियां घोषित लोगो को घर में रहने की सलाह !
देश की राजधानी दिल्ली में रातभर हुई बारिश से मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। भारी बारिश की वजह से आज स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। रातभर हुई बारिश की वजह से सरिता विहार, दरियागंज, प्रगति मैदान और आईटीओ समेत दिल्ली के कई इलाके दरिया बन गए। सड़कों पर पानी के कारण आज सुबह गाड़ियां रेंककर चलती हुई नजर आईं।
बीती रात गाजीपुर में 22 साल की एक महिला और उसका बच्चा डूब गया। प्रमुख इलाकों में यातायात जाम हो गया और सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं, जिससे लोग जहां-तहां फंस गए। मूसलाधार बारिश की वजह से मौसम विभाग ने राष्ट्रीय बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में दिल्ली को ‘चिंता वाले क्षेत्रों’ की सूची में शामिल किया। विभाग ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
गाजीपुर पुलिस के अनुसार, तनुजा और उनका तीन वर्षीय बेटा प्रियांश साप्ताहिक बाजार से घरेलू सामान खरीदने के लिए निकले थे कि तभी जलभराव के कारण वे नाले में फिसल गए और डूब गए। यह घटना खोड़ा कॉलोनी इलाके के पास हुई, जहां सड़क किनारे नाले का निर्माण चल रहा था।
भारी बारिश के कारण उत्तरी दिल्ली के सब्ज़ी मंडी इलाके में रॉबिन सिनेमा के पास एक मकान ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंत कुंज में एक अन्य घटना में दीवार गिरने से एक महिला घायल हो गई।