नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के सरकारी बंगले के रेनोवेशन मामले में CBI करेगी जांच,शुरुआती जांच के लिए केस दर्ज !

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन में कथित अनियमिताताओं और गड़बड़ियों की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। केन्द्रीय एजेंसी ने शुरुआती जांच के लिए केस दर्ज कर लिया है।
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू की गई है। प्राथमिक जांच के बाद नियमित एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच में अधिकारियों से बंगले के रेनोवेशन के कागजात मांगे गए हैं। इससे पहले अप्रैल में ही दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आदेश देकर बंगले से जुड़े कागजातों को सुरक्षित करने के आदेश दिए थे।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी और फिर कार्रवाई की दिशा तय करेगी। फिलहाल, सीबीआई ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।