दिल्ली के मुख्यमंत्री CM केजरीवाल ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, कहा- वह जांच में सहयोग को तैयार, लेकिन ईडी के एक्शन पर रोक लगाएं !
सीएम केजरीवाल को ईडी ने 9वीं बार समन भेजकर पूछताछ के लिए आज यानि 21 मार्च को बुलाया था। वहीं पूछताछ से पहले सीएम केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली शराब नीति मामले में अंतरिम राहत की मांग की है। बता दें सीएम केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा है कि वह शराब नीति केस की जांच में सहयोग को तैयार हैं, लेकिन ईडी को गिरफ्तार करने से रोका जाए।
इससे पहले 20 मार्च को हाई कोर्ट ने केजरीवाल को ईडी के समन को चुनौती देने वाली याचिका पर कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल ने आशंका जताई थी कि ईडी उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार कर सकती है। इस पर कोर्ट ने कहा था कि आप पहले देश के नागरिक हैं। आपके नाम से समन जारी हुआ तो आपको पेश होना चाहिए। तब केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि इसी तरह संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। केजरीवाल अपराधी नहीं हैं। वे कहां भागकर जाएंगे। ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।