नई दिल्ली
दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझानें में जुटीं !

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग ने पूरी फैक्ट्री चपेट में ले लिया है। आग लगने के बाद इलाके में चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आया। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।’’ खबर लिखे जाने तक मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।