थोड़ी बारिश में ही दरिया बनी दिल्ली, हर तरफ पानी ही पानी; मिंटो रोड पर डूब गया ऑटो-
राजधानी दिल्ली में इस बार मानसून के मौसम में हो रही भारी बारिश से हाहाकर मचा हुआ है। बारिश के पानी के कारण हो रहे जलभराव में लोग डूब रहे हैं ,साफ है कि जिन सरकारी एजेंसियों, अफसरों और कर्मियों पर देश की राजधानी को ठीक-ठाक रखने की जिम्मेदारी है, वह अपने दायित्वों को लेकर कतई गंभीर नहीं हैं।
आज बारिश के बाद राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जलभराव दखने को मिला है। जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सड़कों पर पानी भरने से आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार भी थम गई है। राजधानी के कई इलाकों से वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।
दिल्ली के जंतर-मंतर रोड और युवा कांग्रेस कार्यालय वीडियो सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कितना जलभराव है। पानी के बीच वाहन गुजरते नजर आ रहे हैं। वहीं युवा कांग्रेस के दफ्तर के अंदर तक पानी घुस गया।