त्रिपुरा
त्रिपुरा में गिरफ्तार युवा महिला पत्रकारों समृद्धि और स्वर्णा झा के समर्थन में आगे आये राहुल गाँधी !
त्रिपुरा में गिरफ्तार युवा महिला पत्रकारों समृद्धि और स्वर्णा झा के समर्थन में आगे आये राहुल गाँधी
त्रिपुरा में 2 युवा महिला पत्रकार समृद्धि और स्वर्णा झा त्रिपुरा में हुई हिंसा बाद के हालत का जायज़ा लेने व् हिंसा के कारणों की पड़ताल के लिए त्रिपुरा गयी थी, लेकिन पुलिस और भाजपा के दावों का खंडन करते हुए, एक मस्जिद को जलाने की सूचना देने के बाद, उनके खिलाफ शिकायत की
पहले गंभीर धाराओं में उन पर FIR की गयी, फिर DETAIN किया गया, फिर असम से दिल्ली लौटते वक्त उन्हें करीमगंज में गिरफ्तार किया गया,
झूठ के सामने सच कब रुका है?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने युवा महिला पत्रकारों की गिरफ्तारी पर ट्वीट किता है राहुल गाँधी ने ट्वीट कर लिखा है “भाजपा सिस्टम पत्रकारिता की हत्या में जुटा है।
लेकिन झूठ के सामने सच कब रुका है?”
भाजपा सिस्टम पत्रकारिता की हत्या में जुटा है।
लेकिन झूठ के सामने सच कब रुका है?#Tripura #NoFear— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 14, 2021