झारखण्ड
झारखंड -:हेमंत सोरेन कैबिनेट का अहम फैसला, झारखंड के 39 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बकाया 3,584 करोड़ का बिल माफ

झारखंड सरकार ने राज्य के बिजली बकायेदारों को बड़ा तोहफा दिया है। झारखंड में नि:शुल्क 200 यूनिट का लाभ पा रहे लाभुकों का पुराना बिजली बिल माफ होगा। इसके तहत राज्य के 39,44,389 उपभोक्ताओं का 3,584 करोड़ रुपए सरकार माफ करेगी।
प्रतिमाह अधिकतम 200 यूनिट तक की बिजली खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के पहले से बकाया चले आ रहे बिल को पूरी तरह माफ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि राज्य में 200 यूनिट तक की बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 39 लाख 44 हजार 389 है। उनके बकाया बिल माफ करने पर करीब 3,584 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।