झारखंड -मुश्किल वक़्त में साथ देने का वादा करने राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी से की मुलाकात, न्याय की लड़ाई में आखिरी वक़्त तक साथ देने का दिया भरोसा !
इन दिनों झारखंड से गुजर रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार को रांची पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी पूर्व सीएम और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की और उन्हें लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिया।
राहुल गांधी एचईसी कंपलेक्स के एतिहासिक शहीद मैदान में जनसभा करने से पहले . पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की . कल्पान सोरेन ने राहुल गांधी को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया . उनकी इस तस्वीर को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने एक्स एकाउंट पर साझा किया.
HEC काम्प्लेक्स के ऐतिहासिक शहीद मैदान में जनसभा से कुछ मिनट पहले और झामुमो-कांग्रेस-राजद-सीपीआई (एमएल) गठबंधन द्वारा विधानसभा के पटल पर भाजपा और उसके सहयोगियों को करारी शिकस्त देने के कुछ मिनट बाद, राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन के आवास पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाक़ात की।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 5, 2024
जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन ईडी के शिकंजे में है, लिहाजा, राहुल गांधी से कल्पना सोरेन की मुलाकात के मायने भी निकाले जा रह हैं. हालांकि, अभी तक इसे औपचारिक ही बताया जा रहा है. विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार के बहुमत साबित करने के बाद हेमंत सोरेन के आवास पर यह मुलाकात हुई.