झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, अब तक 2 की मौत, कई घायल !

झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस (12810) के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना करीब पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।
झारखंड में ट्रेन हादसा हादसे में 6 लोग घायल ! pic.twitter.com/qmmZYIYO7T
— News Network 24×7 (@24x7_network) July 30, 2024
दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार, 12810 हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 4 को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। बड़ाबम्बू स्टेशन के पास हुई दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेन की यात्रा या तो गंतव्य स्टेशन से पहले समाप्त कर दी गई है या फिर उनके मार्ग में बदलाव किया गया है।
मध्य रेलवे सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा- हमने रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर यह नंबर 022 22 69 4040 है। नागपुर, सेवाग्राम, वर्धा, बुसावल, बडनेरा, शेगाव जैसे रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और इन्हें सोशल मीडिया हैंडल से प्रचारित किया गया है। नागपुर स्टेशन का नंबर 7757912790 है।