
दिल्ली । अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसके तहत वह देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लस स्थित प्लाज़ा थिएटर में पहुंचे । विक्की कौशल ने यहां दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की।
विक्की ने दर्शको से फिल्म देखने की अपील की और कहा , मेरी फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। आप परिवार और दोस्तों के साथ मेरी फिल्म देखने जरूर आइएगा। इस बार वेलेंटाइन नहीं, छावा दिवस मनाइए।
प्रमोशन के लिए विक्की कौशल और रश्मिका मंदना से मिलने पहुंचे दर्शकों से हमारे संवाददाता से बात करते हुए ,निक्की ने बताया की वो ना केवल बल्कि कटरीना कैफ की बल्कि विक्की कौशल की भी बहुत बड़ी फैन है,विक्की कौशल की ज़्यादातर फिमे उन्होंने देखी है
एक और दर्शक संगीता ने बताया की वो इस फिल्म को देखने ज़रूर जाएंगी मीनाक्षी ने बताया की आज के इस इवेंट के लिए वो काफी उत्साहित थी उन्होंने विकी फँस के नाम से एक क्लब बनाया हुआ है जिसमे कशिश सैम बबीता निकी अनिल भाटिया ,अतुल अमित संगीता डॉली सभी मिलकर विकी कौशल की हर फिल्म पहले दिन पहला शो देखते है
सैम और कशिश ने बताया की पुष्पा फिल्म के बाद वो रश्मिका मंदना की बहुत बड़ी फैन बन गयी है वहीँ बबीता ने बताया की वो इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है और को पहला शो देखने जरूर जाएंगी
फिल्म ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जिसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। विक्की कौशल फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आएंगी।