कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा गांधी भवन’ का सोनिया गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे ने फीता काट कर किया उद्घाटन,

दिल्ली में देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के मुख्यालय ‘इंदिरा गांधी भवन’ का उद्घाटन बुधवार को किया गया। यहां पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा कि नया मुख्यालय सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि समाज के हर तबके के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
उल्लेखनीय है कि 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी गई थी और अब 15 साल बाद यह भवन तैयार हुआ है। इस उद्घाटन समारोह में पार्टी के शीर्ष नेता जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित 400 से अधिक नेताओं की उपस्थिति रहने वाली है।
पार्टी के मुताबिक 9ए, कोटला रोड, नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी भवन को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक गतिविधियों का समर्थन करने के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।