कहाँ गायब है पार्टी किंग साहिल सोंधी ? खुद सामने आकर किया चौकाने वाला खुलासा ,इस बीमारी से जूझ रहे है पार्टी किंग !

देश की राजधानी दिल्ली में पार्टी किंग के नाम से मशहूर मॉडलिंग और फिल्म जगत के मशहूर सितारों से अपनी चकाचौंध करने वाली पार्टियों से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले साहिल सोंधी आखिर कहाँ गायब थे ? आज आपको बताएँगे क्या हुआ था की पार्टी किंग अचानक मीडिया से गायब हो गए थे .
पार्टी किंग साहिल सोंधी ने खुद इस बड़े राज़ से पर्दा उठा दिया है ! साहिल ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया की- “सच ये है कि मैं पिछले लगभग एक महीने से जॉन्डिस से जूझ रहा हूं। इस दौरान मैंने 3 डॉक्टर्स बदले है । दवाइयां मुझ पर काम नहीं कर रही थीं। लेकिन अब धीरे धीरे फायदा होने लगा है और अपनी संकलप शक्ति के साथ अब वो इस बीमारी पर विजय पा रहे है
आपको बता दें पीलिया से उबरने के लिए आपके शरीर को कम से कम 6 महीने की ज़रूरत होती है। लीवर को अपनी कार्यक्षमता वापस पाने के लिए इस समय की ज़रूरत होती है।
साहिल ने बताया की अब मेरा सारा फोकस करियर पर है, फैंस के लिए है,काफी वक़्त परिवार के साथ बिताया तो मालूम हुआ की फंस की बड़ी तादात मुझे वापस काम करते देखना चाहती है