UNCATEGORIZEDखेल जगत
एशियन गेम्स में शूटिंग में भारत को मिला दूसरा गोल्ड मेडल, सिफ्त कौर सामरा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड !
एशियन गेम्स में शूटिंग में भारत के खाते में एक और गोल्ड आ गया है। 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला) में सिफ्त कौर सामरा ने गोल्ड मेडल जीता। सिफ्त ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 469.6 अंक का स्कोर बनाया जो नया विश्व रिकॉर्ड है। वहीं इसी इवेंट में आशी चौकसे को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। शूटिंग में भारत के खाते में यह दूसरा गोल्ड मेडल है।
एशियाई खेलों में भारतीय दल का प्रयास आज ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने का रहेगा। 26 सितम्बर को भारतीय टीम ने घुड़सवारी में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था।