उत्तर प्रदेश -मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार,5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, !

उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने यहां से चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है।
इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव हेतु चंद्रभान पासवान के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
यहां चंद्रभान पासवान का मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद से होगा। अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित होगा। इससे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया था कि उपचुनाव की निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी, जिसके बाद नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।