उत्तर प्रदेश -प्रयागराज महाकुंभ में लगी भीषण आग पर काबू, कई टेंट जलकर खाक, कोई हताहत नहीं, कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस !

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से करीब 20 शिविर जलकर खाक हो गए। हालांकि, अग्मिशमन कर्मियों ने तत्काल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। शुरुआती जानकारी में सिलेंडर फटने से आग लगने की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस विस्तृत जांच की बात कह रही है। घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि सेक्टर 19 में गीता प्रेस के टेंट में शाम 4.30 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग आस-पास के 10 टेंटों तक फैल गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग बुझा दी गई है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है। वहीं डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि गीता प्रेस के टेंट में आग लगी थी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के पीछे का कारण जांच का विषय है। केवल टेंट और कुछ सामान जला है।
यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा ने महाकुंभ में आग की घटना पर कहा कि मैंने अधिकारियों और गीता प्रेस के जिम्मेदार लोगों से मुलाकात की है… मुझे जानकारी मिली है कि 3 सिलेंडर फट गए और इससे आग फैल गई। आग पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया। शिविर में लगभग 100 लोग थे लेकिन मां गंगा के आशीर्वाद से कोई हताहत नहीं हुआ।
वहीं गीता प्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने कहा, “यह शिविर अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस का संयुक्त शिविर है। हमने इसे बहुत सावधानी से बनाया है और सभी को आग से जुड़ी कोई भी गतिविधि करने से मना किया गया है। हमारी पश्चिमी सीमा की ओर का क्षेत्र सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया है। मुझे नहीं पता कि प्रशासन ने वह क्षेत्र किसे दे दिया है, ‘उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारी तरफ से आई’। हमारी पूरी झोपड़ी जल गई। कुछ भी नहीं बचा। भगवान की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ।”
इससे पहले महाकुंभ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। उन्होंने कहा, “करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग बुझाने में करीब 15-16 गाड़ियां लगाई गई थीं। इस आग में 18 तंबू जलकर नष्ट हो गए। आग फैलने के दौरान कई एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट भी हुआ।” शर्मा ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। उनके अनुसार, “मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को संपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया और बताया कि कुशल दमकल कर्मियों के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।”