आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप,मतदाताओं को डराने के लिए पुलिस का दुरुपयोग, गृह मंत्रालय से निर्देश’

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को बाधित करने और मतदाताओं को डराने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है।
केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के सारे कर्मी बीजेपी के साथ हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए कोई नहीं है। एक थाना प्रभारी (एसएचओ) ने मुझे बताया कि उन्हें हमारी रैलियों को बाधित करने के लिए गृह मंत्रालय से सीधे निर्देश मिलते हैं।’’
इस प्रेस वार्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने भी संबोधित किया।
केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी को दिल्ली में ‘‘ऐतिहासिक हार’’ का सामना करना पड़ा है और इसलिए उसके कार्यकर्ता पुलिस के समर्थन से गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस बीजेपी के अभियान में मदद कर रही है और उनके (बीजेपी के) कार्यकर्ताओं का समर्थन कर रही है जो आप के चुनावी प्रयासों में बाधा डाल रहे हैं।’’