झारखण्ड
आदिवासी नेता व् झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार,गिरफ्तारी से पहले दिया इस्तीफा बताया मैं आदिवासी हूं इसलिए मुझे परेशान किया जा रहा है !

हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी ये गिरफ्तारी जमीन घोटाले मामले में हुई है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया था. उनकी जगह चंपई सोरेन को राज्य का नया सीएम बनाने का दावा पेश किया गया है.
चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने अपना का दावा पेश किया है. उन्होंने 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था. ED ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें रात 9 बजकर 33 मिनट पर गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेमंत सोरेन की कस्टडी को लेकर ईडी गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. अदालत में ईडी हेमंत के खिलाफ पुख्ता सबूतों को पेश करेगी.