‘अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी’,कांग्रेस का बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुहतोड़ जवाब !

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के संदर्भ में कहा कि इतिहास आपकी ओर अंगुली उठाकर रोता है।
उन्होंने कहा, “अगर संविधान का 26वां संशोधन न हुआ होता तो आज भी भारत सरकार की तरफ से ग्वालियर राजघराने को करोड़ों रुपए टैक्स फ्री दिए जा रहे होते (सन 1950 में 25,00,000) भारत में विलय की यह कीमत लेते रहे आप सन 71 तक। राजघरानों की गद्दारी और उनका अंग्रेज़ों से प्रेम आप शायद भूल गए, हम सब नहीं भूल पाते।”
इतिहास आपकी ओर अंगुली उठाकर रोता है योर हाइनेस।
▪️अगर संविधान का 26 वाँ संशोधन ना हुआ होता तो आज भी भारत सरकार की तरफ़ से ग्वालियर राजघराने को करोड़ों रुपए टैक्स फ्री दिए जा रहे होते (सन 1950 में 25,00,000)
भारत में विलय की यह क़ीमत लेते रहे आप, सन 71 तक।राजघरानों की… https://t.co/BAGuupbxgs
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) January 28, 2025
उन्होंने कहा, “इतिहास गवाह है कि एक राजघराने की पिस्तौल का इस्तेमाल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या में हुआ था। अनेक राजघरानों के कुकर्मों की सूची को चंद राजाओं की नेकी से नहीं ढका जा सकता। नेहरू और पटेल द्वारा राजे-रजवाड़ों पर दबाव बना कर लोकतंत्र की लगाम आम नागरिकों को सौंपे जाने की टीस अब तक कुछ राजपरिवारों में बाकी है।”
उन्होंने आगे कहा, “पंडित जवाहरलाल नेहरू ने संविधान सभा में 22 जनवरी 1947 को दिए अपने भाषण में कहा था कि किसी भी व्यक्ति, चाहे उसका दर्जा कितना भी बड़ा क्यों न हो, यह कहना कि ईश्वरदत्त विशेषाधिकार से मैं मनुष्य पर शासन करने आया हूं, नितान्त जघन्य है। यह परिकल्पना असह्य है और उसे यह सभा कभी भी मंज़ूर नहीं करेगी। अगर सभा के सामने यह बात पेश की गई तो यह भी इसका तीव्र विरोध करेगी।”
उन्होंने आगे कहा, “आज फिर सुभद्रा कुमारी चौहान की यह पंक्तियां आपको याद दिला दूँ: ‘अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी रजधानी थी। बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी। ख़ूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।’”